प्रोसेस्ड और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड की nutrition value आज जानेंगे, फास्ट फूड के नाम पर परोसे जा रहे फेक फूड से आपका परिचय कराएंगे. एक डॉक्टर के 62 दिन पुराने बर्गर पिज्जा पर किए रिएलीटी चेक को आपको जरुर देखना चाहिए। ताकि आपको पता चले कि कहीं स्वाद के चक्कर में आप सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे. क्या ये फेक फूड आपके तन के साथ मन के संतुलन को तो नहीं बिगाड़ रहा. तो क्या है फेक फूड का सच, इसी पर करेंगे चर्चा .