माघ मेला 2026 के आध्यात्मिक महत्व पर विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है, क्योंकि इस वर्ष के राजा सूर्य हैं, जिससे सूर्य उपासना का फल कई गुना बढ़ जाता है. प्रयागराज संगम पर कल्पवास की परंपरा के साथ, 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 18 जनवरी को मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों पर आस्था की डुबकी लगाना विशेष फलदायी होगा. ज्योतिषियों ने मान-सम्मान और सफलता के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ और सूर्य को अर्घ्य देने की विधि बताई है.