scorecardresearch

Guru Vakri 2025: 4 दिसंबर से गुरु की उल्टी चाल, महापूर्णिमा और राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या होगा असर? ज्योतिषाचार्यों से जानिए सबकुछ

4 दिसंबर 2025 को महापूर्णिमा और देवगुरु बृहस्पति के मिथुन राशि में वक्री होने का एक विशेष ज्योतिषीय संयोग बना है. Good News Today की खास रिपोर्ट में, एंकर नवजोत रंधावा के साथ विशेषज्ञ ज्योतिषियों ने इस खगोलीय घटना के प्रभावों पर गहन चर्चा की. इस दिन को 'कोल्ड सुपर मून' भी कहा जा रहा है, जिसके चलते मौसम में बदलाव की संभावना है. ज्योतिष प्रतीक भट्ट ने इसे 'चंद्रमा और बृहस्पति की अनुकंपा' का दिन बताते हुए नारायण कवच के पाठ की सलाह दी और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की.