शिक्षा, भविष्य की बुनियाद है. एजुकेशन, करियर ऐसे पहलू हैं जो जीवन की दिशा तय करते हैं. तो साल 2026 में एजुकेशन और करियर के मामले में क्या कहते हैं आपके सितारे. साल 2026 में किस पर होगी गुरु की कृपा. किसे मिलेगा मां सरस्वती का आशीर्वाद. किसे मिलेगी नौकरी में तरक्की और किसका फलेगा-फूलेगा कारोबार. सूर्य के साल में क्या शुभ संयोग बन रहे हैं. नए साल में कैसे पाएं मां सरस्वती की कृपा ? शिक्षा, करियर में कैसे मिलेगी सफलता ? 2026 में किस उपाय से करियर में होगा करिश्मा ? इन तमाम पहलुओं पर हम देश के जाने-माने एस्ट्रो-एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे।