scorecardresearch

महंगा सोना खरीदने का 9 कैरेट वाला फ़ॉर्मूला है क्या, कम बजट में ज्यादा सोना कैसे खरीदे, क्या है त्योहारों पर सोने का किस्मत कनेक्शन? जानिए सबकुछ ज्योतिषाचार्यों और एक्सपर्ट्स से

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए 9 कैरेट गोल्ड एक नया विकल्प बनकर उभरा है. भारत सरकार ने 9 कैरेट सोने की हॉलमार्किंग को मंजूरी दे दी है, जिससे इसकी विश्वसनीयता बढ़ गई है. इसमें 37.5% शुद्ध सोना होता है और बाकी हिस्से में चांदी, तांबा या जस्ता जैसी धातुएं होती हैं, जो इसे 24 या 22 कैरेट सोने की तुलना में अधिक कठोर और मजबूत बनाती हैं. ज्योतिष में सोने का संबंध बृहस्पति और सूर्य ग्रह से माना जाता है, जो धन, समृद्धि और आत्मविश्वास का कारक है.