scorecardresearch

जया बच्चन के शादी वाले बयान पर घमासान, बरखा त्रेहन और लेस्ली त्रिपाठी में बहस, देखिए Gen Z की सोच पर बड़ी बहस

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन द्वारा अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को शादी न करने की सलाह दिए जाने के बाद 'शादी बनाम आज़ादी' पर एक नई बहस छिड़ गई है. गुड न्यूज़ टुडे पर आयोजित एक चर्चा में इस विषय पर विभिन्न दृष्टिकोण सामने आए. इस बहस में शामिल अभिनेत्री लेस्ली त्रिपाठी ने आज की पीढ़ी (Gen Z) का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि युवा अब 'हैप्पी सिंगल' रहना पसंद करते हैं और बिना किसी जिम्मेदारी या समझौते के अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहते हैं.