ज्योतिषीय दृष्टिकोण से नवंबर 2025 का महीना विशेष है, क्योंकि देव गुरु बृहस्पति 11 नवंबर 2025 से कर्क राशि में वक्री हो रहे हैं. यह ज्योतिषीय घटना अगले 120 दिनों तक, यानी 11 मार्च 2026 तक, सभी राशियों पर गहरा प्रभाव डालेगी. देश के जाने-माने ज्योतिषियों जैसे प्रतीक भर, श्रुति खरबंदा, और नितीशा मल्होत्रा के अनुसार, गुरु की यह बदली चाल विशेष रूप से कर्क, मकर, वृश्चिक, और मीन राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगी.