scorecardresearch

Maha Shivratri का जारी है महास्नान, आंकड़ा 66 करोड़ के जा सकता है पार, ज्योतिषाचार्य से जानिए आज महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और कृपा पाने के सरय उपाय क्या हैं?

आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है और महाकुंभ में आखिरी महास्नान भी चल रहा है. आज महाशिवरात्रि पर्व के साथ प्रयागराज महाकुंभ 2025 का समापन हो जाएगा. ऐसे में भक्त संगम में स्नान का ये अवसर छोड़ना नहीं चाहते. सुबह सूर्योदय से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम किनारे पहुंच कर पवित्र स्नान करने लगे थे. प्रयाग पहुंचे सभी भक्त महाकुंभ के अंतिम दिन आस्था और भक्ति की डुबकी लगाकर धन्य के भागी बनना चाहते हैं. और आज तो आखिरी दिन है. अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और शाम होने तक ये संख्या 66 करोड़ के पार होने की उम्मीद की जा रही है.