scorecardresearch

Weather Update: पहाड़ से मैदान तक मॉनसून की रफ्तार, दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में बाढ़ का खतरा, सितंबर में भी जमकर होगी बारिश, देखिए मौसम विभाग ने क्या कहा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सितंबर महीने के लिए देशभर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान जारी किया है, जो लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) का 109% तक हो सकता है. इस पूर्वानुमान के चलते दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके लिए रेड और ऑरेंज वार्निंग जारी की गई हैं. यह मानसून वर्षा खरीफ फसलों जैसे धान, मक्का और सोयाबीन के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन अत्यधिक बारिश और जलभराव से फसलों को नुकसान की आशंका भी है.