scorecardresearch

Shukra Pradosh Vrat: शुक्र प्रदोष व्रत से दूर होंगी विवाह की बाधाएं, जानिए व्रत और पूजन विधि और महाउपाय

प्रार्थना हो स्वीकार में आज बात शुक्र प्रदोष की, जो भगवान शिव को प्रसन्न करने का उत्तम दिन है. इस दिन भगवान शंकर की उपासना से कुंडली के शुक्र को बलवान किया जा सकता है और जीवन की हर इच्छा पूर्ण होती है. शुक्र प्रदोष का व्रत दांपत्य जीवन में मधुरता लाता है और वैवाहिक जीवन की सभी दिक्कतों का नाश करता है.