भारत में मोटापे और उससे संबंधित बीमारियों के खिलाफ एक सामूहिक युद्ध छिड़ गया है, जिसकी शुरुआत स्कूलों से होकर संसद तक पहुँच गई है. अच्छी सेहत को अब इंडिया की प्राथमिकता में शामिल किया गया है. बच्चों में बढ़ता मोटापा, शुगर, बीपी और हार्ट की समस्याएँ हेल्दी इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने स्कूलों को ऑयल और शुगर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं.