scorecardresearch

Operation Sindoor में पाक में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, भारत का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, देखिए

ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'जिनमोहे मारा त महमारे', जो यह बताता है कि भारत ने दोषियों को दंड दिया. इस कार्रवाई के समर्थन में देशभर में प्रार्थनाएं हुईं और जश्न मनाया गया. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में, विशेषज्ञ दूर से की जा सकने वाली प्रार्थनाओं और मंत्रों की शक्ति पर प्रकाश डाल रहे हैं. एक वक्ता के अनुसार, 'जब जब धर्म की हानि होती है तो तब तब जो हमें हथियार उठाना ही पड़ेगा.' चर्चा में माँ बगलामुखी जैसे विशिष्ट मंत्रों का भी उल्लेख है, जो शत्रुओं का नाश करने और राष्ट्र की रक्षा में सहायक माने जाते हैं, साथ ही यह भी बताया गया कि भारत युद्ध प्रिय देश न होकर अपनी सुरक्षा हेतु ही शस्त्र उठाता है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में देशभर में बच्चों के नाम 'सिंदूर' रखे जा रहे हैं और सेना के लिए प्रार्थनाएं हो रही हैं. ज्योतिषीय विश्लेषण में आगामी 36-40 घंटों, मई 11-12, तथा जून-जुलाई को महत्वपूर्ण बताया गया है, जबकि एक चर्चा के दौरान कहा गया, 'भारत चाहता है आतंकवाद को खत्म करना चाहता है.' विभिन्न विशेषज्ञ संकट के समय में मां बंगलामुखी, महिषासुर मर्दिनी और दुर्गा जी के मंत्रों के जाप का सुझाव दे रहे हैं.