scorecardresearch

Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजन पर बन रहे हैं दुर्लभ योग, कैसे पाएं वरदान, क्या है पूजन विधान और नियम? जानिए सबकुछ

देशभर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस विशेष कार्यक्रम में ज्योतिषियों और पंडितों जैसे विनोद भारद्वाज, आचार्य संजीवनी ओथरी, पंडित हनुमान मिश्रा और संजीव कृष्ण ठाकुर ने गोवर्धन पूजा के महत्व, श्रीकृष्ण से जुड़ी कथाओं और 56 भोग के पीछे की कहानी पर प्रकाश डाला. दिल्ली के अक्षरधाम और झंडेवालान मंदिरों तथा जयपुर के अक्षरधाम मंदिर में हुए भव्य आयोजनों की झलकियां प्रस्तुत की गईं, जहां 'ब्रज की रज' से प्रतीकात्मक गोवर्धन पर्वत बनाया गया और 1001 व्यंजनों का अन्नकूट लगाया गया.