scorecardresearch

Saina Nehwal और P Kashyap ने तलाक का फैसला बदला, रिश्ते को दिया दूसरा मौका, एक्सपर्ट्स से समझिए क्यों रिश्तों में आती हैं दूरियां और कैसे इसे करें ठीक

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी कश्यप ने अपने रिश्ते को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. सायना ने सोशल मीडिया पर 16 दिन पहले अलग होने की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म करने और व्यक्तिगत विकास का चुनाव करने की बात कही थी. अब उन्होंने पति पी कश्यप के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "कभी-कभी दूरी आपको मौजूदगी का महत्व सिखाती है." यह जोड़ी 2005 से एक-दूसरे को जानती है और 2007 से रिश्ते में थी. उनकी शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी. दोनों ने हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद एकेडमी में प्रशिक्षण लिया था. सायना नेहवाल ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक और 2015 में विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की है.