सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है. इस ट्रेलर को अब तक करीब 40 मिलियन यानी 4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. 30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म में सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. रश्मिका का शुमार आज के दौर की सबसे हिट एक्ट्रेसिस में होता है और सलमान के साथ उनकी जोड़ी का जादू देखने को दर्शक एक्साइटेड हैं.