scorecardresearch

Sawan 2025: शुभ संयोगों में शिवकृपा पाने के क्या हैं अचूक उपाय, कैसे जलाभिषेक से बनेंगे बिगड़े काम, कैसे शिव साधना से होगी मनोकामना पूर्ति? ज्योतिषाचार्यों से जानिए सबकुछ

कण-कण में शिव हैं. हर मन में शिव हैं.. और शिव को समझना है , उनकी कृपा का पात्र बनना है तो प्रकृति को समझना होगा. शिव के जीवन दर्शन को समझना होगा और इसके लिए सबसे पवित्र-पावन महीना है सावन. साथ ही सावन का सोमवार वो सबसे अहम दिन है जब शिव पूजन-दर्शन से उनकी कृपा पाना सबसे सहज होता है. क्योंकि शिव को प्रिय है सावन और सोमवार को महादेव का दिन माना गया है.