शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शनि षष्टी योग में मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शनि के मीन राशि में आने से एक ही राशि में छह ग्रह मौजूद होंगे. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ये बेहद दुर्लभ संयोग है. हम आपको बता दें न्याय के दवेता शनि ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करते हैं. और जब ये बदलाव होता है तो किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरु होती है, तो किसी पर इसका प्रभाव खत्म होता है. तो आज हम हर राशि की बात करेंगे.