scorecardresearch

Shukra Gochar 2025: 100 साल बाद धन वर्षा का महायोग, शुक्र धुन राशि में करने जा रहे गोचर, ज्योतिषाचार्यों से जानिए किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किन बातों का रखना होगा ध्यान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 100 वर्षों के पश्चात एक दुर्लभ धन वर्षा महायोग का निर्माण हो रहा है. गुड न्यूज़ टुडे के एक विशेष कार्यक्रम में, एंकर नवजोत रंधावा के साथ ज्योतिषाचार्य श्रुति खरबंदा, आचार्य गौरव, आचार्य राज मिश्रा, डॉ. सुमित्रा अग्रवाल और श्रुति द्विवेदी ने इस विषय पर गहन चर्चा की. विशेषज्ञों के अनुसार, नए साल से पहले शुक्र का धनु राशि में गोचर, जहाँ सूर्य और मंगल पहले से ही मौजूद हैं, 'शुक्र आदित्य योग' और 'सम सप्तक योग' बना रहा है. यह पंचग्रही योग कई राशियों के लिए आर्थिक समृद्धि, मान-सम्मान और रिश्तों में सुधार के अवसर लाएगा.