चांदी क्यों बन गई सोना. ये सवाल आज हर किसी की जुबां पर है...आखिर हो भी क्यों ना...चांदी 3 लाख के पार हो चुकी है...उसने इतिहास रच दिया है...पहली बार...चांदी इतने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है...तो चांदी की चढ़ती चमक क्या कहती है ? क्या शादी के लिए अभी खरीदें सोना-चांदी ? क्यों चांदी और सोना इतनी दौड़ लगा रहे हैं इस पर करेंगे बात..हमारे साथ जानकार भी रहेंगे मौजूद...