scorecardresearch

Navratri 2024: देशभर में गूंज रहा माता रानी का जयकारा, दुर्गा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़... ज्योतिषाचार्यों से जानिए पूजा विधान और देखिए अलग-अलग शहरों से आई ये रिपोर्ट

दिल्ली में मैं जिस जगह हूं ये वो जगह है जिसे मिनी बंगाल कहते हैं. मैं इस वक्त चितरंजन पार्क में हूं और यहां दुर्गा पूजा का उल्लास देखते ही बन रहा है. आज अष्टमी की पूजा हो रही है. इस उत्सव में जब आप यहां आएंगे तो आपको लगेगा कि आप बंगाल के किसी शहर में हैं. दुर्गा पूजा के वक्त यहां दूर दूर से लोग पहुंचते है.