गुरु ग्रह 9 जुलाई को मिथुन राशि में उदय होने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को अत्यंत शुभ और प्रभावशाली ग्रह माना जाता है. 9 जून को अस्त हुए देव गुरु बृहस्पति के उदय होने से अब शुभ कार्यों की फिर से शुरुआत होने वाली है. विवाह, सगाई, मुंडन जैसे संस्कार, संपत्ति की खरीद-बिक्री, व्यवसाय और निवेश जैसे कार्य फिर से शुरू हो सकेंगे. शास्त्रों के अनुसार, शिक्षा की अच्छी शुरुआत के भी संकेत दिख रहे हैं.