दिल्ली में पैरेंट्स के लिए फिलहाल राहत की बात ये है कि निजी स्कूल अब हर साल फीस नहीं बढ़ा पाएंगे. दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों की फीस से जुड़ा एक बिल लेकर आई है. दावा किया जा रहा है कि इस बिल से स्कूल फीस तय करने के मामले में पारदर्शिता आएगी और फीस को लेकर मनमानी पर अंकुश लगेगा और निजी स्कूल तीन साल में केवल एक ही बार फीस में बढ़ोतरी कर पाएंगे बाइट- आशीष सूद, शिक्षा मंत्री, दिल्ली दिल्ली सरकार का कहना है कि फीस रेगुलेशन के मामलों में अभिभावकों की भी भूमिका होगी और सहमति ना होने पर पैरेंट्स को भी आवाज उठाने का हक मिलेगा