फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार छह दिनों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसका नेट कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. बिना किसी बड़े स्टार और ज्यादा प्रमोशन के भी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म की सफलता का मुख्य कारण इसका 'इमोशनल फैक्टर' और इंटेंस लव स्टोरी है, जो खासकर युवा पीढ़ी और जेन्ज़ी को बेहद पसंद आ रही है. दर्शक फिल्म देखकर भावुक हो रहे हैं और रो रहे हैं.