आज सावन की शिवरात्रि है और इस अवसर पर दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त जल अर्पित करने पहुंचे हैं. कावड़ियों की टोलियां दूर-दूर से गंगाजल लेकर मंदिर परिसर में मौजूद हैं. हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. नेपाल से भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए आए हैं. गाजियाबाद के दुधेश्वर मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं, जहाँ रावण द्वारा पूजा करने की मान्यता है.