सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही मकर संक्रांति की शुरुआत हो रही है. कुछ लोग आज तो वहीं कुछ लोग कल उदया तिथि के अनुसार मकर संक्रांति मना रहे हैं. आज ही षटतिला एकादशी का भी संयोग है.. लिहाजा देशभर के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. संगम नगरी में कल मकर संक्रांति पर बड़ा स्नान होगा. बहरहाल मान्यता ये भी है कि मकर संक्रांति के साथ ही शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. लेकिन जनवरी में शादी-ब्याह का कोई मुहूर्त नहीं पड़ रहा है.