आज रंग पंचमी का महापर्व है. हर साल होली के पांच दिन बाद ये खास पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवगण होली खेलने धरती पर उतरते हैं. रंग पंचमी पर अपने इष्टदेव को रंग लगाने का भी विधान है. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है. दुख, दारिद्रय दूर होता है. साथ ही इस दिन से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं. कहते हैं इसी दिन श्रीकृष्ण ने राधा और गोपियों संग महारास रचाया था. यानी कई मायनों में रंगपंचमी का दिन बेहद खास है.