कर्नाटक के हासन जिले में 40 दिनों के भीतर 22 लोगों की हार्ट अटैक से मौत के बाद चिंता का माहौल बन गया है, जिनमें ज्यादातर युवा शामिल थे. इस घटना के बाद कोविड वैक्सीन को लेकर सवाल उठने लगे कि क्या वैक्सीन युवाओं में हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा रही है. देश भर में युवाओं में अचानक हार्ट अटैक से मौतों की खबरें लगातार आ रही हैं. इन सवालों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए, आईसीएमआर और एम्स की रिपोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कोविड वैक्सीन का युवाओं में अचानक हार्ट अटैक से कोई वैज्ञानिक या मेडिकल संबंध नहीं है.