गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' के इस एपिसोड में मंगल ग्रह और अंक 9 के ज्योतिषीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई है। कार्यक्रम में बताया गया है कि मंगल ऊर्जा, साहस और रक्त का कारक है, जबकि अंक 9 पूर्णता का प्रतीक है। इसमें मंगल के कमजोर होने पर आने वाली बीमारियों और उनके ज्योतिषीय उपायों, जैसे हनुमान जी की उपासना और लाल वस्तुओं के दान, के बारे में जानकारी दी गई है।