आप सभी को लोहड़ी की लख-लख बधाइयां... आज देशभर में खुशियों का ये त्योहार मनाया जा रहा है. लोहड़ी पर शाम के पूजन का विशेष महत्व है. तो लोहड़ी पर आज शाम कब है शुभ मुहूर्त ? क्या है लोहड़ी, संक्रांति का पूजन विधान. कैसे आपको मिलेगा शुभता का वरदान. देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों से हम इन तमाम पहलुओं पर बात करेंगे.. साथ ही लोहड़ी पर 92 मिनट के सौभाग्य सूत्र की भी चर्चा होगी... उन उपायों पर बात करेंगे... जिनसे मिलेगा सौभाग्य और खुशहाली का वरदान.