scorecardresearch

Ram Mandir Dhwajarohan: ध्वजारोहण समारोह में कब-क्या अनुष्ठान होंगे, विवाह पंचमी का क्या आध्यात्मिक महत्व है? जानिए सबकुछ

अयोध्या में 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी के पावन अवसर पर राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए अयोध्या को भव्य रूप से सजाया गया है, जिसे 'रामोत्सव' का नाम दिया गया है. 20 नवंबर से ही वैदिक अनुष्ठान जारी हैं और इस उत्सव का उत्साह नेपाल के जनकपुर धाम तक फैला हुआ है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.