Love and Relationship Horoscope 2025: अभी नए साल की शुरुआत हुई है. और इस नए साल से सभी को बड़ी उम्मीदे हैं. कहते हैं अगर अपनों से रिश्तों की equation अच्छी हो तो जिंदगी हंसते खिलखिलाते कटती है. लेकिन अगर संबंधों का समीकरण बिगड़ा. तो हर दिन मुश्किल लगता है. तो नए साल में आपके relation की गणित दुरुस्त रहे. आपकी लव लाइफ जरबरस्त रहे. इसके लिए राशियों को डिकोड करना जरुरी है.