scorecardresearch

सड़क पर आवारा और बेलगाम कुत्तों के हमले कब बंद होंगे, Supreme Court ने डॉग फीडर्स को क्या हिदायत दी, जानिए

देशभर में कुत्तों के हमलों के मामले बढ़ रहे हैं. आवारा और बेलगाम कुत्ते अक्सर बच्चे और बुजुर्गों को निशाना बनाते हैं... गली-मोहल्ले हों पार्क या दूसरी सावर्जनिक जगह, अक्सर राहगीर हमलावर कुत्तों का शिकार बन जाते हैं... इसी वजह से रेबीज के मामले भी बढ़े हैं... सवाल ये है कि इन आवारा कुत्तों का समाधान क्या है... इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई जारी है... कल सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुन लीं... इस दौरान कोर्ट ने क्या कहा... डॉग फीडर्स को क्या हिदायत दी... अब तक अदालत में इस मामले में क्या-क्या हुआ है, आगे की प्रक्रिया क्या रहेगी... इन तमाम पहलुओं पर आज हम चर्चा करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर सड़क पर आवारा और बेलगाम कुत्तों के हमले कब बंद होंगे ?