गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में देश के जाने-माने ज्योतिष विशेषज्ञों ने साल 2026 के भविष्यफल पर विस्तृत चर्चा की. एंकर नवजोत रंधावा के साथ आचार्य राज मिश्र, न्यूमेरोलॉजिस्ट वान्या आर्या, श्रुति खरबंदा, राज कुमार शर्मा और अंकशास्त्री श्रुति द्विवेदी ने 12 राशियों के लिए करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक भविष्यवाणियां साझा कीं. विशेषज्ञों के अनुसार, साल 2026 का कुल योग 1 है, जो इसे सूर्य का साल बनाता है और इसकी शुरुआत राजयोग से हो रही है, जिसमें बृहस्पति राजा और मंगल मंत्री हैं. यह साल कर्क और तुला राशि के लिए विशेष भाग्यशाली रहेगा. कर्क राशि में 12 साल बाद बृहस्पति का गोचर होगा, वहीं तुला राशि वालों को सितंबर में विशेष धन लाभ के योग हैं. कार्यक्रम में पर्सनल ईयर और मूलांक के आधार पर भी भविष्य बताया गया, जिसमें पर्सनल ईयर 5 वालों के लिए यात्रा और 6 वालों के लिए विवाह के प्रबल योग हैं. यह बुलेटिन 2026 का संपूर्ण ज्योतिषीय विश्लेषण प्रस्तुत करता है.