scorecardresearch

Horoscope 2026: नए साल में सूर्य देव से किसे मिलेगा सफलता का आशीर्वाद, 2025 में जो छूटा क्या वो 2026 में पूरा होगा, किस मूलांक पर होगी धन की बारिश? जानिए सबकुछ ज्योतिषाचार्यों से

नए साल को लेकर देश-दुनिया में रौनक है. नए सपने नए रेज़ोल्यूशन, नए promise , इन सब के बीच ये जानना ज़रुरी है कि आपकी ज़िंदगी में क्या नया हो रहा है। ऐसा क्या होने वाला है जो 2025 में नहीं हुआ। यानि 2025 जो मंगल का साल और 2026 जो सूर्य का साल है, दोनों में कितना अंतर है.. ऐसा क्या छूट गया 2025 में जो हमें 2026 में मिल सकता है। देश दुनिया, सियासत, शिक्षा पैसा, और आपकी कुंडली, आपका अंक, क्या इशारा कर रहे हैं. ये ही सब जानेंगे आज हमारे साथ देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य होंगे.