scorecardresearch

Akhilesh Yadav और Anirudhacharya के बीच क्यों हुई बहस, कैसे शुरू हुआ विवाद, भगवान कृष्ण का क्या था पहला नाम? देखिए क्या कह रहे हैं धर्माचार्य

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'कान्हा तेरे कितने नाम गोपाला' में भगवान श्रीकृष्ण के नामों की महिमा और उनके आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में बताया गया कि भगवान के अनंत नाम हैं, जैसे गोविंद, केशव, कृष्ण, हरि, ऋषिकेश, मधुसूदन, योगेश्वर, वासुदेव और नारायण. शास्त्रों के अनुसार, हर नाम में प्रभु की शक्तियां समाहित हैं. अजामिल की कथा और कलयुग में हरि कीर्तन के माध्यम से उद्धार का मार्ग भी बताया गया. श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध में माता देवकी द्वारा उच्चारित नामों का उल्लेख हुआ. वक्ताओं ने जोर दिया कि नाम सियासत का विषय नहीं होना चाहिए, बल्कि प्रभु के प्रति भाव समर्पित होना चाहिए. रणछोड़दास और प्रहलाद की कथाओं के माध्यम से नाम के प्रभाव और भक्तों के प्रति भगवान के प्रेम को समझाया गया.