शारदीय नवरात्र 2025 का शुभारंभ हो गया है, जो इस बार 10 दिनों का है और लगभग 9 साल बाद ऐसा संयोग बना है. तृतीय तिथि 24 और 25 दोनों दिन होने के कारण नवरात्र का एक दिन बढ़ गया है. इस बार माता रानी गज पर आ रही हैं, जिसे सुख-समृद्धि और भारी वर्षा का प्रतीक माना जाता है. नवरात्र के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा और कलश स्थापना के साथ पर्व की शुरुआत हुई. देशभर के मंदिरों, विशेषकर मुंबई के घाटकोपर स्थित दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है.