scorecardresearch

Chhath Puja 2025: डूबते और उगते सूर्य को क्यों दिया जाता है अर्घ्य ? जानें पौराणिक, ज्योतिषीय महत्व और नौकरी, सेहत और धन के लिए महाउपाय

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुड न्यूज़ टुडे पर नवजोत के साथ ज्योतिषियों आचार्य राज मिश्रा, प्रतीक भट्ट, वान्या जी और डॉक्टर नीतू शाह ने इस पर्व के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. प्रतीक भट्ट ने बताया कि सूर्य के नीच की स्थिति में होने पर की गई पूजा अधिक लाभकारी होती है. इस विशेष चर्चा में छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान, नहाय-खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक के नियम, माता सीता, कर्ण और द्रौपदी से जुड़ी पौराणिक कथाएं, और पर्व का वैज्ञानिक महत्व समझाया गया.