scorecardresearch

Pushya Nakshatra 2024: पुष्य नक्षत्र क्यों है इसबार बेहद खास, कब और क्या खरीदारी करें और किन बातों का ध्यान रखें ? जानिए ज्योतिषाचार्यों से

हमारे देश का फेस्टिवल सीजन जारी है और त्योहारों के इस मौसम में खुशियों की महक आने लगी है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं धनतेरस से पहले धन की गारंटी के नक्षत्र का योग. जी हां धनतेरस से पहले ही मां लक्ष्मी से वरदान पाने का सुनहरा मौका आ गया है. इसे यूं समझिए मां लक्ष्मी की कृपा का जैकपॉट बस कुछ ही घंटों में खुलने वाला है. असल में कल यानी गुरूवार को पुष्य नक्षत्र है और गुरुवार का दिन होने से गुरू, पुष्य योग बन रहा है. पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा माना जाता है और बृहस्पति को इस नक्षण का स्वामी. ऐसे में गुरू, पुष्य का संयोग बेहद शुभ माना जाता है.