scorecardresearch

क्यों शिव का सबसे चमत्कारी धाम है Somnath, कैसे मिला ज्योतिर्लिंगों में पहला स्थान, क्या है चंद्रदेव का सोमनाथ कनेक्शन ? जानिए सबकुछ

1000 साल...सोमनाथ से क्या संदेश ?...इसी पर हो रही है आज बात...भगवान शिव के हर धाम पर आमतौर पर महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है. बड़ा मेला लगता है. हर सोमवार को भी तमाम भक्त महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं लेकिन, गुजरात में भोले बाबा के पहले ज्योतिर्लिंग पर महाशिवरात्रि से पहले ही दिव्य उत्सव हो रहा है. दरअसल सोमनाथ धाम में आज से स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. इस सिलसिले में यहां पर कई भव्य आयोजन हो रहे हैं. ऐसे में देशभर के शिवभक्तों का यहां जमावड़ा लगा है. ऊं का जाप हो रहा है, मंत्रों का पाठ हो रहा है तो हम आपको सोमनाथ धाम में चल रहे स्वाभिमान पर्व की हर तस्वीर दिखाएंगे और इससे जुड़ी हर जानकारी देंगे. क्यों शिव का सबसे चमत्कारी धाम है सोमनाथ ? कैसे मिला ज्योतिर्लिंगों में पहला स्थान ? क्या है 'चंद्रदेव' का सोमनाथ कनेक्शन ? 1000 साल...सोमनाथ से क्या संदेश ?