Janmashtami 2025: देशभर में जन्माष्टमी पर्व की तिथि को लेकर बनी उलझन के बीच, जानें कि व्रत 15 अगस्त या 16 अगस्त को रखा जाएगा. भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म वृष लग्न और वृष राशि में हुआ था. काशी के पंचांगों के अनुसार, उदया तिथि के मान से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 16 अगस्त, शनिवार को ही किया जाएगा. अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 12:58 से आरंभ होकर 16 अगस्त को रात 10:30 तक रहेगी. इस विमर्श में श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों, जैसे राधा-कृष्ण, गोपी-कृष्ण और अर्जुन के गुरु-कृष्ण, पर भी चर्चा की गई है.