scorecardresearch

Arijit Singh Retirement: क्या अब फिल्मों में नहीं सुनाई देगी अरिजीत की आवाज, क्या 38 की उम्र में नई उड़ान की तैयारी कर रहे हैं, प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की क्या है वजह? समझिए

मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने अपने करियर के चरम पर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का चौंकाने वाला ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए 38 वर्षीय गायक ने स्पष्ट किया कि वह अब कोई नया प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे और अपना पूरा ध्यान इंडिपेंडेंट म्यूजिक, फिल्म मेकिंग और अंतरराष्ट्रीय कोलैबोरेशन जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित करेंगे. गुड न्यूज टुडे की विशेष चर्चा में विशेषज्ञों ने इसे कलाकार की रचनात्मक स्वतंत्रता और 'मिड एज क्राइसिस' से जोड़कर देखा है. विशेषज्ञों का मानना है कि एआई के दौर में अरिजीत खुद को री-इन्वेंट करना चाहते हैं और बिना किसी फिल्मी नायक के माध्यम के सीधे फैंस तक अपना संगीत पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि उनके पेंडिंग कमिटमेंट्स इस साल रिलीज होते रहेंगे, जिनमें सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का गाना 'मातृभूमि' शामिल है. यह फैसला स्टार्टअप और फ्रीलांसिंग के दौर में युवाओं की उस बदलती मानसिकता को दर्शाता है जो बंधनों से मुक्त होकर अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करते हैं.