अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन साथी अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अकसिओम फोर के क्रू मेंबर्स की धरती की ओर रवानगी तय हो गई है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शुभांशु शुक्ला की वापसी की पूरी प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनडॉकिंग वह प्रक्रिया है जब आपस में जुड़े दो अंतरिक्षयान एक दूसरे से अलग होते हैं. इसके तीन चरण होते हैं: रिलीज़, सेपरेशन और सुरक्षित दूरी बनाना. मिशन को 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था और 26 जून को ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने आइएसएस पर डॉक किया था.