scorecardresearch
खेल

ICC Women's World Cup: गर्व, उल्लास, प्रसन्नता, संतोष! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से चैंपियन बेटियों की मुलाकात

Team India meets the President (Photo/PTI)
1/6

आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने खिताब जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों की मुलाकात पीएम मोदी से हुई. इसके बाद खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की.

Team India meets the President (Photo/PTI)
2/6

इस मुलाकात के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की. इस जर्सी पर महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर थे.

Team India meets the President (Photo/PTI)
3/6

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.

Team India meets the President (Photo/PTI)
4/6

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया कि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.

Team India meets the President (Photo/PTI)
5/6

एक्स पर लिखा गया कि राष्ट्रपति ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है और वे नई पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गई हैं. 

Team India meets the President (Photo/PTI)
6/6

उन्होंने कहा कि यह टीम भारत का प्रतिबिंब है. ये अलग-अलग क्षेत्रों, सामाजिक पृष्ठभूमियों और परिस्थितियों से आती हैं, लेकिन ये एक टीम हैं-टीम इंडिया.