scorecardresearch

IPL 2022: ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों का नाम रजिस्टर, जानें कितने खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

ऐसा माना जा रहा है कि ऑक्शन में 49 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है, जिनकी बोली 2 करोड़ रुपये में लगेगी. इस लिस्ट में 17 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी खिलाड़ी हैं. 

ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों का नाम रजिस्टर ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों का नाम रजिस्टर
हाइलाइट्स
  • कुल 217 को खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा

  • 2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल है 49 खिलाड़ी

2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी 2022 को बैंगलोर में होगी. इस नीलामी के लिए 1,214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन  कराया है और यह सूची सभी फ्रेंचाइजी को भेजी जाएगी. शनिवार को BCCI ने लिस्ट जारी की है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ऑक्शन में 270 कैप्ड प्लेयर, 903 अनकैप्ड प्लेयर और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली है. 

कुल 217 को खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा 
इस ऑक्शन में मौजूद हर एक फ्रेंचाइजी अगर अपने स्क्वाड में 25 खिलाड़ियों को रखती है, तो कुल 217 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा. जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों के नाम होंगे. सूत्रों के मुताबिक सभी टीमें अपने खिलाड़ियों का कोटा पूरा करेंगी. ऐसे में माना जा रहा है कि ऑक्शन में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी. 

2 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल है 49 खिलाड़ी
ऐसा माना जा रहा है कि ऑक्शन में 49 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है, जिनकी बोली 2 करोड़ रुपये में लगेगी. इस लिस्ट में 17 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी खिलाड़ी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्क वुड, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, ईशान किशन, एडम जम्पा, क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो जैसे कुछ प्रमुख नाम हैं इस लिस्ट में शामिल हैं.

दो नई टीमें लेंगी हिस्सा
आईपीएल का 15वें संस्करण में 10-टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी, अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल हो गए हैं. नीलामी से पहले दोनों फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट में तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है. अहमदाबाद ने जहां हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को चुना, वहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना है.

1.5 करोड़ के बेस प्राइस में शामिल हैं ये खिलाड़ी
इस ऑक्शन में 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, एरोन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, कॉलिन इनग्राम , शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन शामिल हैं.

1 करोड़ के बेस प्राइस पर शामिल हैं ये खिलाड़ी
वहीं 1 करोड़ के बेस प्राइस पर पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, रिद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉल्कनर, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुस्चगने, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डी' आर्सी शॉर्ट, एंड्रयू टाय, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल मिल्स, ओली पोप, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडेन मार्कराम, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, वानिंदु हसरंगा, रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड शामिल हैं.