
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से जारी टी-20 की रैंकिंग में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तहलका मचा दिया है. टी-20 रैंकिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स पाने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा बन गए हैं. इस तरह से अभिषेक ने इंग्लैंड के डेविड मलान के रिकॉर्ड (919 रेटिंग अंक) को तोड़ दिया है.
एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद अभिषेक शर्मा के 931 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए थे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 6 रन ही बनाए थे. इसके चलते उनके पांच प्वाइंट्स कम हुए. बुधवार को जारी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा 926 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर कायम हैं. अभिषेक ने टीम के अपने साथियों सूर्यकुमार यादव (912 प्वाइंट्स) और विराट कोहली (909 प्वाइंट्स) के पिछले सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक को भी पीछे छोड़ा है. एशिया कप 2025 में 7 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती 803 प्वाइंट्स के साथ बॉलिंग में नंबर वन पर कायम हैं. पाकिस्तान के सैम अयूब ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए. आपको मालूम हो कि आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग की शुरुआत साल 2011 में की थी.
टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स
1. अभिषेक शर्मा (भारत): रेटिंग 931
2. डेविड मलान (इंग्लैंड): रेटिंग 919
3. सूर्यकुमार यादव (भारत) : रेटिंग 912
4. विराट कोहली (भारत) : रेटिंग 909
5. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): रेटिंग 904
6. बाबर आजम (पाकिस्तान): रेटिंग 900
एशिया कप में अभिषेक शर्मा का खूब चला बल्ला
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का एशिया कप 2025 में खूब बल्ला चला. प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अभिषेक ने एशिया कप के 7 मैचों में 314 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 44.85 और स्ट्राइक रेट 200 रहा. इसी के कारण अभिषेक शर्मा टी-20 बल्लेबाजों में नंबर-1 पर पहुंच गए.
टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज
1. अभिषेक शर्मा (भारत): 926 प्वाइंट्स
2. फिल साल्ट (इंग्लैंड): 844 प्वाइंट्स
3. तिलक वर्मा (भारत): 819 प्वाइंट्स
4. जोस बटलर (इंग्लैंड): 785 प्वाइंट्स
5. पथुम निशांका (श्रीलंका):779 प्वाइंट्स
6. ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया): 771 प्वाइंट्स
7. टिम शिफर्ट (न्यूजीलैंड): 725 प्वाइंट्स
8. सूर्यकुमार यादव (भारत): 698 प्वाइंट्स
9. कुसल परेरा (श्रीलंका): 692 प्वाइंट्स
10. टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया): 676 प्वाइंट्स
टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज
1. वरुण चक्रवर्ती (भारत): 803 प्वाइंट्स
2. जैकब डफी (न्यूजीलैंड): 717 प्वाइंट्स
3. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया): 700 प्वाइंट्स
4. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज): 699 प्वाइंट्स
5. आदिल राशिद (इंग्लैंड): 689 प्वाइंट्स
6. वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका): 687 प्वाइंट्स
7. अबरार अहमद (पाकिस्तान): 686 प्वाइंट्स
8. नुआन तुषारा (श्रीलंका): 676 प्वाइंट्स
9. राशिद खान (अफगानिस्तान): 660 प्वाइंट्स
10. नाथन एलिस (ऑस्ट्रेलिया): 658 प्वाइंट्स
टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 ऑलराउंडर्स
1. सईम अयूब (पाकिस्तान): 241 प्वाइंट्स
2. हार्दिक पंड्या (भारत): 233 प्वाइंट्स
3. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान): 231 प्वाइंट्स
4. दीपेंद्र सिंह (नेपाल): 214 प्वाइंट्स
5. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे): 209 प्वाइंट्स
6. वानिंदू हसारंगा (श्रीलंका): 187 प्वाइंट्स
7. रस्टन चेज (वेस्टइंडीज): 184 प्वाइंट्स
8. लियम लिविंगस्टन (इंग्लैंड): 181 प्वाइंट्स
9. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया): 179 प्वाइंट्स
10. अक्षर पटेल (भारत): 175 प्वाइंट्स
टी-20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर भारत कायम
टी-20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर भारत कायम है. भारतीय टीम के कुल 272 प्वाइंट्स हैं. भारत के बाद दूसरे स्थान पर 266 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया है. इंग्लैंड 257 प्वाइंट्स के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें, वेस्टइंडीज 6वें और पाकिस्तान 7वें नंबर पर है.