

नोएडा की रहने वाली अदिति राणा ने साउथ कोरिया में हुई एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. इस जीत के लिए जीतनी मेहनत अदिति ने की है, उतनी ही इस सफलता में उनकी मां का हाथ भी है. अदिति अभी सिर्फ 16 साल की हैं. वह 11वीं क्लास की स्टूडेंट हैं.
पांच साल की उम्र में शुरू कर दी थी स्केटिंग
अदिति जब पांच साल की थी, तभी उन्होंने स्केटिंग शुरू कर दी थी लेकिन कोविड काल में अदिति ने पूरी तरह से स्केटिंग छोड़ दी थी. बाद में अदिति की मां ने उन्हें हिम्मत दिलाई. इसके बाद एक बार फिर से अदिति ने स्केटिंग शुरू की. इस बार अदिति के कोच ने रोलर डर्बी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.
जब अदिति की मां ज्योतिका ने खुद कोच बनने की ठानी
एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप जीतने से पहले अदिति चार बार नेशनल भी जीत चुकी हैं. नेशनल में अदिती ने तीन बार गोल्ड और एक बार ब्रांज मेडल जीता है. अदिति की इस सक्सेस जर्नी में सबसे बड़ा रोल प्ले उनकी मां ने किया है. दरअसल, रोलर डर्बी के लिए अदिति के साथ एक फीमेल कोच का होना जरूरी था.
अदिति की मां ज्योतिका ने खुद कोच बनने की ठानी. इसके लिए उन्हें स्केटिंग के बेसिक्स सीखने पड़े. इसके साथ ही साथ सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पढ़ाई भी करनी पड़ी. आज बेटी के सहारे वह खुद स्केटिंग की नेशनल कोच बन चुकी हैं. ज्योतिका की मेहनत रंग ला रही है, उनकी बेटी पदक पर पदक जीत रही हैं. इससे अदिति मां-बाप के साथ अपने राज्य और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रही हैं. अदिती अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड लाने का सपना देख रहीं हैं.
ऐसे हुआ था अदिति का चयन
आपको मालूम हो कि दक्षिण कोरिया में 21 से 31 जुलाई 2025 तक एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें हिस्सा लेने के लिए अदिति राणा का चयन किया गया था. अदिति ने राजस्थान के बीकानेर में 28 से 30 जून 2025 तक हुए फेडरेशन कप में रोलर डर्बी स्केटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. इसी के आधार पर अदिति का चयन एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ था. आपको मालूम हो कि रोलर स्केटिंग, स्केटिंग ही है लेकिन इसमें खिलाड़ी टीम में हिस्सा लेते हैं. स्केटिंग के इस फॉर्मेट को रोलर डर्बी भी कहते हैं.