

IND vs ENG Test Series Records: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच में भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने जहां कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, वहीं भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में अंग्रेजों से आगे निकल गई है.
टीम इंडिया के लिए इस मैच के जीत के हीरो मोहम्मद सिराज (5 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (4 विकेट) रहे. दोनों भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजों की कमर तोड़ दी और भारत की झोली में जीत डाल दी. अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट और इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे. मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लेकर भारत को 6 रनों से जीत दिला दी. हालांकि यह जीत भारत की सबसे छोटी जीत है लेकिन इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर खत्म करने में सफल हुई है. भारत को इस जीत का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी मिला है.
भारत की सबसे कम रनों से टेस्ट जीत
6 रन से इंग्लैंड के खिलाफ जीत, 2025 (द ओवल)
13 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत, 2004 (वानखेड़े स्टेडियम)
28 रन से इंग्लैंड के खिलाफ जीत, 1972 (कोलकाता)
31 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत, 2018 (एडिलेड)
इंग्लैंड टीम को हुआ नुकसान
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया था. चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इस ड्रॉ के बाद इंग्लैंड टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई थी लेकिन स्लो ओवर रेट के लिए लगी पेनल्टी के बाद इंग्लैंड टीम तीसरे स्थान पर आ गई. उधर, टीम इंडिया चौथे स्थान पर थी. अब पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर बाजी पलट दी है. भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड टीम चौथे स्थान पर है.
प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर
1. प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में तीन जीत के बाद 36 अंक हैं. अंक प्रतिशत 100 का है.
2. प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के बाद 16 अंक हैं. अंक प्रतिशत 66.67 का है.
3. प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है. भारत के अब पांच मैचों में दो जीत और दो हार और एक ड्रॉ के बाद 28 अंक हैं. भारत का अंक प्रतिशत 46.67 का है.
4. प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड टीम भारत से हारने के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के अब पांच मैचों में दो जीत और दो हार और एक ड्रॉ के बाद 26 अंक हैं. इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 43.33 का है.
5. प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश की टीम पांचवें स्थान पर है. बांग्लादेश के दो मैचों में एक हार और एक ड्रॉ के बाद 4 अंक हैं. बांग्लादेश का अंक प्रतिशत 16.67 का है.
6. प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज की टीम छठवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज के तीन मैचों में हार मिली है.
7. प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड, आठवें स्थान पर पाकिस्तान और नौवें नंबर पर साउथ अफ्रीका है. इन तीनों टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
भारत ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
1. भारतीय टीम पहली बार विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीतने में सफल हुई है.
2. पांच मैचों की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 7187 रन बने. यह किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में दूसरा सबसे बड़ा रन योग है.
3. इस भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 14 बार टीमें 300 या उससे अधिक का स्कोर बना पाई. यह अब तक का संयुक्त रूप से सर्वाधिक आंकड़ा है.
4. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 9 बल्लेबाजों ने 400 या उससे अधिक रन बनाए. इस दौरान कुल 50 अर्धशतक और 21 शतक लगे, जो एक रिकॉर्ड है.
5. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 19 बार शतकीय साझेदारियां देखने को मिलीं, जो टेस्ट इतिहास में बराबरी का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है.
6. मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड में किसी सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने का रिकॉर्ड दोहराया. इन दोनों गेंदबाजों के बाद 19 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार हैं.
7. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल मिलाकर दूसरी सबसे ज्यादा 7187 रन की भरमार हुई.
6. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 300+ स्कोर बनाए गए, 14 बार (रिकॉर्ड की बराबरी).