scorecardresearch

Sundar Pichai Commentary: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान कमेंट्री बॉक्स में दिखे सुंदर पिचाई, जानिए क्रिकेट पर क्या हुई चर्चा

इंग्लैंड ने भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पर एक विकेट गंवा दिया है. सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली 14 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. इंग्लैंड को 324 रन का पीछा करना है और उसके पास नौ विकेट बाकी हैं.

हर्षा भोगले के साथ कमेंट्री बॉक्स में सुंदर पिचाई हर्षा भोगले के साथ कमेंट्री बॉक्स में सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई शनिवार को ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंट्री बॉक्स में अचानक नज़र आए. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान पिचाई अनुभवी ब्रॉडकास्टर और कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ माइक के पीछे एक छोटे लेकिन यादगार समय बिताने के लिए मौजूद रहे.

पिचाई खुद को क्रिकेट प्रेमी मानते हैं और सोशल मीडिया पर इस खेल के प्रति अपना प्रेम भी ज़ाहिर करते हुए दिखते हैं. ऐसे में वह खेल ब्रॉडकास्ट के दिग्गज हर्षा भोगले के साथ कमेंट्री बॉक्स में समय बिताने का मौका कैसे गंवाते.

वह भारत की दूसरी पारी के एक अहम मोड़ पर मैदान में थे जब टीम के नौ विकेट गिरने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को एक अच्छे स्कोर की ओर पहुंचाया. यानी जब एक सुंदर क्रीज़ पर चौके-छक्के लगा रहे थे, वहीं दूसरे सुंदर कमेंट्री बॉक्स में बैठे थे.
 

भारतीय ऑलराउंडर ने 39 गेंदों में चार छक्कों और चार चौकों की मदद से अर्धशतक जड़कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारतीय ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर तालियां बजाईं. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 374 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा.

इस बीच, पिचाई ने अपने संयम और टाइमिंग से प्रभावित किया. उन्होंने गेंदों के बीच कमेंट्री रोककर मैच और सीरीज़ पर गहन विचार व्यक्त किए. भोगले ने क्रिकेट के उनके ज्ञान की तारीफ की. पिचाई ने यह तारीफ स्वीकार की और चुटकी लेते हुए कहा, "मैं बेस्ट खिलाड़ियों के साथ बैठा हूं."

सीरीज़ पर विचार करते हुए, पिचाई ने दोनों टीमों की तीव्रता और प्रतिस्पर्धा की तारीफ की. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कर लेगा. उन्होंने कहा, "यह शानदार सीरीज़ रही. दोनों टीमों के बीच का मुकाबला बहुत अच्छा रहा. इस समय मैं 2-2 की बराबरी पर दांव लगा रहा था." 

इंटरनेट पर क्या बोले लोग?
सुंदर पिचाई का कमेंट्री बॉक्स में जाना कुछ ही देर में इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. हर्षा भोगले ने पिचाई के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे नहीं लगता कि मैं इस कद के कॉर्पोरेट लीडर के साथ कभी कमेंट्री बॉक्स में रहा हूं. वह क्रिकेट को पसंद करते हैं और बेहद सादगी-पसंद हैं." 

एक यूजर ने लिखा कि हमें जीटीए-6 से पहले सुंदर पिचाई की कमेंट्री देखने को मिल गई. एक अन्य यूजर ने मीम बनाते हुए कहना चाहा कि सुंदर पिचाई का क्रिकेट से प्रेम 'हमारे कल्चर' की असली पहचान है. 

इस बीच, इंग्लैंड ने भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पर एक विकेट गंवा दिया है. सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली 14 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. इंग्लैंड को 324 रन का पीछा करना है और उसके पास नौ विकेट बाकी हैं. हालांकि कंधे में चोट आने के बाद क्रिस वोक्स का बल्लेबाजी करना मुश्किल है.