

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज अंतिम चरम पर पहुंच गई है. एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल के केनिंग्टन में हो रहा है. भारत अगर ओवल टेस्ट जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. ओवल में टेस्ट जीतने पर कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में इतिहास रच देंगे. शुभमन गिल ओवल में टेस्ट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे.
ओवल में भारत ने सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते हैं. ओवल में टीम इंडिया को टेस्ट मैच जीतने में कई दशक लग गए थे. ओवल में एक बार भारतीय फैंस मैदान में हाथी लेकर आ गए थे. तब टीम इंडिया पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. साथ ही भारत ने ओवल में पहला टेस्ट मैच जीता था. आइए ओवल के उस मैच के बारे में जानते हैं जब मैदान पर हाथी पहुंच गया था.
पहली पारी में भारत की बैटिंग इंग्लैंड जितनी अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम 284 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से फारुख इंजीनियर और दिलीप सरदेसाई ने फिफ्टी जड़ी. इसके अलावा कप्तान अजीत वाडेकर ने 48 और एकनाथ सोल्कर ने 44 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड को 71 रनों की लीड मिल गई.
4 अगस्त को ओवल टेस्ट का आखिरी दिन था. इस दिन भारत में गणेश चतुर्थी भी मनाई जा रही थी. कुछ भारतीय फैंस ने इंग्लैंड में एक हाथी का जुगाड़ किया और ओवल टेस्ट मैच में लेकर पहुंच गए. तीन साल के इस हाथी का नाम बेला था. इसे फैंस एक चिड़ियाघर से लेकर आए थे. हाथी को भारत में भगवान गणेश के रूप में पूजा जाता है. ऐसे भगवान जो किसी से नहीं हारे. हाथी को मैदान में देखकर भारतीय टीम के लिए इसे काफी शुभ माना गया.
मैच के आखिरी दिन अजीत वाडेकर और दिलीप सरदेसाई के आउट होने के बाद पारी को एकनाथ सोल्कर और फारूख इंजीनियर ने संभाला. टीम इंडिया ने 174 रन बनाते ही इंग्लैंड में इंतिहास रच दिया. ओवल में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच जीता. इसके अलावा टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. भारत की ओर से कप्तान अजीत वाडेकर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. इसके अलावा दिलीप सरदेसाई ने 40 रन और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 33 रन बनाए.
1971 में ओवल में भारत को पहली जीत मिली. इसके बाद ओवल में भारत को अगली जीत के लिए 50 साल का इंतजार करना पड़ा. ओवल में भारत ने सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते हैं. अजीत वाडेकर के अलावा विराट कोहली ही भारत के ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ओवल में टेस्ट मैच जीता है. अगर भारत गिल की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीत लेते हैं तो वो इस एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.