
India vs England 5th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ऋषभ पंत घायल होने के कारण आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार काफी हद तक शुभमन गिल (Shubhman Gill) के कंधों पर होगी.
इंग्लैंड की टीम फिलहाल पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला है. आखिरी टेस्ट मैच में गिल के निशाने पर एक-दो नहीं बल्कि सात बड़े रिकॉर्ड्स हैं. गिल अभी तक 4 मैचों में 4 शतक लगा चुके हैं. वह कुल 722 रन बना चुके हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर से लेकर स्टीव स्मिथ तक के रिकॉर्ड्स को तोड़कर आगे निकल सकते हैं.
कहां और कितने बजे से शुरू होगा पांचवां टेस्ट मैच
1. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
2. पांचवां टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटे पहले 3:00 बजे खेला जाएगा.
यहां देख सकते हैं लाइव मैच
1. आप पांचवें टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports Network के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं.
2. मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर मैच उपलब्ध रहेगा.
अभी तक इस सीरीज में शुभमन गिल बना चुके हैं इतने रन
1. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में शुभमन गिल 147 रन और दूसरी पारी में आठ रन बनाए थे.
2. शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे.
3. शुभमन गिल तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 16 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
4. शुभमन गिल ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 12 रन और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे.
5. शुभमन गिल अब तक इस सीरीज में 79 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं.
शुभमन गिल के नाम जुड़ सकती हैं ये बड़ी उपलब्धियां
21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
1. भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच में शुभमन गिल 21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
2. साल 2000 से किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के नाम हैं.
3. स्टीव स्मिथ ने साल 2019 में इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज में 774 रन बनाए थे.
4. दूसरे नंबर पर भी स्टीव स्मिथ ही हैं. उन्होंने 2014-15 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 769 रन बनाए थे.
5. तीसरे नंबर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं. उन्होंने 2010-11 में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक सीरीज में 766 रन बनाए थे.
6. इंग्लैंड के जो रूट चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2021-22 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर 737 रन बनाए थे.
7. पांचवें नंबर पर शुभमन गिल हैं. गिल अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं और अभी तक 722 रन बना चुके हैं.
8. शुभमन गिल को स्मिथ के 774 रन को पीछे छोड़ने के लिए 52 रन की जरूरत है.
बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन
1. बतौर भारतीय कप्तान किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है.
2. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज 1978-79 में 732 रन बनाए थे.
3. शुभमन गिल सिर्फ 11 रन बनाकर सुनील गावस्कर से आगे निकल सकते हैं.
4. बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.
5. विराट कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. शुभमन गिल के पास एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है.
2. शुभमन गिल आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 53 रन बनाकर सुनील गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
3. सुनील गावस्कर ने 1970-71 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे.
4. एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज में दूसरे नंबर पर भी गावस्कर ही हैं.
5. गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 732 रन बनाए थे.
6. शुभमन गिल 722 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज में तीसरे नंबर पर हैं.
एक टेस्ट सीरीज में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन
1. किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है.
2. ब्रैडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 974 रन बनाए थे.
3. शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 253 रन की जरूरत होगी.
बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक शतक
1. गिल के पास बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक शतक के मामले में भी ब्रैडमैन और गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका है.
2. अभी गिल, ब्रैडमैन और गावस्कर के चार-चार शतक हैं.
3. गिल आखिरी मैच में सिर्फ एक शतक लगाते ही ब्रैडमैन और गावस्कर से आगे निकल जाएंगे.
4. ब्रैडमैन ने 1947/48 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए थे.
5. गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए थे.
टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सबसे अधिक रन
1. शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सिर्फ ब्रैडमैन से पीछे हैं.
2. ब्रैडमैन ने 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 810 रन बनाए थे.
3. शुभमन गिल के नाम अभी 722 रन हैं. यदि गिल अंतिम मैच में 89 रन बना लेते हैं तो वह ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे.
एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
1. शुभमन गिल अभी तक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चार शतक लगा चुके हैं.
2. गिल के नाम किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से लगाए गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक हैं.
3. शुभमन गिल ने इस मामले में सुनील गावस्कर और विराट कोहली की बराबरी की है.
4. सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाए थे.
5. सुनील गावस्कर ने इसके बाद 1978/79 में घर पर टेस्ट सीरीज में भी ऐसा किया था.
6. विराट कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार शतक लगाए थे.
7. भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच में शुभमन गिल यदि एक और शतक लगा देते हैं तो वह गावस्कर और कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
1. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त मिली.
2. दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 336 रनों से जीता था.
3. तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया. इस मैच को इंग्लैंड ने 22 रनों से अपने नाम किया.
4. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया. यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.
पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.